Menu
Swachh Bharat, External Link that opens in a new window
 
मुख्य पृष्ठ >> गतिविधियां >>

गतिविधियां

गतिविधियां

वित्त विंग मुख्य रूप से सभी वित्तीय और उससे संबंधित प्रस्तावों, बजट की तैयारी और श्रम एवं रोजगार मंत्रालय (मुख्य सचिवालय)से संबंधित उचित एवं संबद्ध सेवाओं तथा अधीनस्थ कार्यालयोंसे संबंधित संशोधित अनुमानों,निष्पादन बजट, व्यय नियंत्रण एवं वित्तीय समीक्षा, काम की माप के अध्ययन, आंतरिक लेखा परीक्षा आदि का जिम्मेदार है और इस पर सलाह देता है। लेखा नियंत्रक जो कि नकदी प्रबंधन के लिए जिम्मेदार है, लेखा व्यवस्था का नेतृत्व करता है। एकीकृत वित्त प्रभाग के महत्वपूर्ण कार्य एवं गतिविधियां हैं:-

  • प्रत्यायोजित शक्तियों के क्षेत्र में आने वाले सभी मामलों पर प्रशासनिक मंत्रालय को सलाह देना
  • सहमति या टिप्पणी के लिए वित्त मंत्रालय को भेजे जाने वाले सभी आवश्यक व्यय प्रस्तावों की जांच करना
  • यह सुनिश्चित करता है कि बजट की तैयारी का कार्यक्रम मंत्रालय द्वारा निर्धारित किये गए अनुसार है और बजट समय-समय पर वित्त मंत्रालय द्वारा जारी किए गए निर्देशों के अनुसार तैयार किया गया है;
  • बजट प्रस्तावों की अच्छी तरह से जांच करना