Menu
Swachh Bharat, External Link that opens in a new window
 
मुख्य पृष्ठ >> आईआर पी एल का कार्य >>

आईआर पी एल का कार्य

आईआर (पीएल) विभाग

कार्य मदें

  • औद्योगिक विवाद अधिनियम, 1947 और औद्योगिक विवाद (केन्द्रीय) नियम, 1957
  • श्रमिक संघ अधिनियम, 1926
  • बागान श्रम अधिनियम, 1951
  • औद्योगिक नियोजन (स्थायी आदेश) अधिनियम, 1946 और नियम, 1946
  • साप्ताहिक अवकाश‎दिन अधिनियम, 1942
  • दुकान और प्रतिष्ठान अधिनियम
  • राष्ट्रीय एवं त्यौहार की छुट्टी अधिनियम
  • केंद्रीय क्षेत्र में कार्य समितियों और कार्य समितियों के कामकाज के बारे में नीति।
  • ई.एस.एम. एक्ट 1981 के तहत कार्यवाही से संबंधित सामान्य मुद्दे तथा भारत अधिनियम की रक्षा एवं आंतरिक सुरक्षा।
  • केन्द्रीय क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले अस्पतालों और शैक्षिक संस्थानों आदि के कर्मचारियों की शिकायतों का निवारण।
  • पर्यवेक्षी और मध्यम प्रबंधन कर्मियों के लिए नौकरी की सुरक्षा।
  • प्रबंधन विधेयक, 1990 में श्रमिकों की भागीदारी और प्रबंधन में कामगारों की भागीदारी पर योजना का क्रियान्वयन
  • औद्योगिक विवाद अधिनियम 1947 के तहत प्रत्येक छह माह बाद जनोपयोगी सेवाओं के रूप में विभिन्न उद्योगों की घोषणा से संबंधित मामले।
  • बागान उद्योग पर औद्योगिक त्रिपक्षीय समिति
  • सड़क परिवहन उद्योग पर औद्योगिक त्रिपक्षीय समिति
  • बिक्री संवर्द्धन कर्मचारी पर औद्योगिक त्रिपक्षीय समिति


रिपोर्टिंग का चैनल

अनुभाग का नाम: औद्योगिक संबंध (कानून नीति)
कमरा नं.: 309 (ए)
दूरभाष संख्याः 23473313
ऑटो : 2313, 1320


चैनल के अधिकारीः

सहायकः : श्रीमती सुचिस्मिता घोष, श्री पी. मन्नान

आर्थिक अधिकारीःश्रीमती पुष्प लता शर्मा

अवर सचिवः श्री अरुणजय कुमार

उप निदेशकः श्री एस.सी. शर्मा

निदेशक (आईआर): श्री बाबू चेरियन

संयुक्त सचिवः श्री अनूप चन्द्र पांडे

सचिव - श्रीमती गौरी कुमार

श्रम एवं रोजगार मंत्री – श्री नरेन्द्र सिंह तोमर

राज्य मंत्री (एलएंडई) - श्री विष्णुदेव साई