Menu
Swachh Bharat, External Link that opens in a new window
 
मुख्य पृष्ठ >> सहायता अनुदान योजना >>

सहायता अनुदान योजना

सहायता अनुदान योजनाः

महिला श्रम के कल्याण के लिए मंत्रालय द्वारा एक सहायता अनुदान योजना चलाई जा रही है। यह योजना, जो छठी पंच वर्षीय योजना (1981-82) से चली आ रही है, इसे निम्नलिखित उद्देश्यों हेतु उनके लिए सहायता अनुदान प्रदान करते हुए स्वयंसेवी संगठनों द्वारा संचालित है:

  • कामकाजी महिलाओं को ऑर्गेनाइज करना और उन्हें उनके अधिकारों/कर्तव्यों के बारे में शिक्षित करना, उनके लिए कानूनी सहायता मुहैया करना।
  • महिला श्रमिकों के समस्याओं के बारे में समाज में सामान्य चेतना की वृद्धि करने के लक्ष्य से सेमिनार, वर्कशॉप, इत्यादि का आयोजन करना।

इस योजना के अंतर्गत, महिला श्रमिकों के लाभ हेतु कार्य-निर्दिष्ट परियोजना लेने के लिए स्वयंसेवी संगठनों/गैर-सरकारी संगठन को सहायता अनुदान द्वारा फंड मुहैया कराया जा रहा है। इस योजना के तहत महिला श्रमिकों के लिए जागरूकता जगाने वाले अभियानों से संबंधित परियोजनाओं को फंड मुहैया कराया जाता है। इस योजना का उद्देश्य है महिला श्रमिकों के बीच, पारिश्रमिक के क्षेत्र में, जैसे न्यूनतम वेतन, बराबर क्षतिपूर्ति के मामले में जागरूकता फैलाना से लेकर महिला श्रमिकों के कल्याण के लिए उपलब्ध केन्द्रीय/राज्य सरकार की एजेंसी की विभिन्न योजनाओं पर जानकारी का प्रसार करना।

इस योजना की शुरुआत महिला श्रमिकों को विभिन्न सरकारी योजनाओं के अंतर्गत उपलब्ध अधिकारों और अवसरों के बारे में जानकारी प्रदान करने के उद्देश्य से सरकारी नीतियों को प्रोत्साहन देने के लिए किया गया था। महिला श्रमिकों पर जागरूकता प्रसार अभियान कार्य के लिए सहायता अनुदान प्रदान करने के लिए स्वैच्छिक संगठनों/गैर सरकारी संगठनों के प्रस्ताव पर उनकी उपयुक्तता के आधार पर इस योजना के तहत विचार किया जाएगा।

योजना के प्रावधानों के अनुसार, परियोजना की कुल लागत का 75 प्रतिशत सहायता अनुदान दिया जा रहा है। हालांकि, विभिन्न संस्थानों को सौंपे गए अध्ययनों से संबंधित परियोजनाओं को पूरा फंड दिया जाता है अर्थात 100 प्रतिशत ।


पिछले पाँच वर्षों के दौरान आवंटन/जारी धन का वर्ष-वार विवरण निम्न प्रकार है:
वर्ष धन व्यय गैर सरकारी संगठनों की संख्या महिलाओं की संख्या
2007-08 50.00 lakhs 37.81 lakhs 48 60000 (लगभग)
2008-09 50.00 lakhs 13.55 lakhs 28 33774
2009-10 46.00 lakhs 15.03 lakhs 20 68700
2010-11 75.00 lakhs* 13.51 lakhs 21 29850
2011-12 68.00 lakhs* 15.28 lakhs (approx.) 39 52630
2012-13 75.00 lakhs 12.46 lakh 13 18600
2013-14 75.00 lakhs 13.39 lakh 39 14700

* महिला सेल और योजना इकाई के लिए संयुक्त आवंटन

सहायता अनुदान के दिशा-निर्देशों का विवरण देखने के लिए कृपया यहाँ डाउनलोड करें (420 KB)pdf logo