श्री भूपेन्द्र यादव, माननीय श्रम एवं रोजगार एवं पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्री ने 24 दिसंबर 2021 को ईएसआईसी अस्पताल, शाहजहांपुर, उत्तर प्रदेश का भूमि पूजन एवं स्थल निरीक्षण किया। इसके लिए ईएसआईसी द्वारा पांच एकड़ भूमि का अधिग्रहण किया गया है। ईएसआईसी अस्पताल, शाहजहांपुर, उत्तर प्रदेश का निर्माण। भविष्य में इस अस्पताल को बढ़ाकर 100 बेड किया जा सकता है। इससे शाहजहांपुर और आसपास के जिलों के करीब 2 लाख लाभार्थी लाभान्वित होंगे.