कर्मचारी भविष्य निधि संगठन के चिंतन शिविर का 08-09-2022 उद्घाटन हुआ। कार्यक्रम के दौरान कर्मचारी हितों को सुरक्षित करने तथा उनके लिए सोशल सिक्योरिटी को सुदृढ़ बनाने पर विस्तृत चर्चा हुई |
श्री भूपेन्द्र यादव, माननीय केन्द्रीय श्रम एवं रोजगार कैबिनेट मन्त्री द्वारा प्रतिष्ठान आधारित अखिल भारतीय तिमाही रोजगार सर्वेक्षण के एक भाग तिमाही रोजगार सर्वेक्षण (क्यूईएस) (जुलाई-सितम्बर 2021), की दूसरी तिमाही की रिपोर्ट का अनावरण।
श्री भूपेन्द्र यादव, माननीय श्रम एवं रोजगार एवं पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्री ने 24 दिसंबर 2021 को ईएसआईसी अस्पताल, शाहजहांपुर, उत्तर प्रदेश का भूमि पूजन एवं स्थल निरीक्षण किया। इसके लिए ईएसआईसी द्वारा पांच एकड़ भूमि का अधिग्रहण किया गया है। ईएसआईसी अस्पताल, शाहजहांपुर, उत्तर प्रदेश का निर्माण। भविष्य में इस अस्पताल को बढ़ाकर 100 बेड किया जा सकता है। इससे शाहजहांपुर और आसपास के जिलों के करीब 2 लाख लाभार्थी लाभान्वित होंगे.
श्री रामेश्वर तेली, माननीय श्रम और रोजगार राज्य मंत्री और पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस, भारत सरकार ने 24 दिसंबर 2021 को ईएसआई औषधालय और शाखा कार्यालय, पनकी, कानपुर, उत्तर प्रदेश का उद्घाटन किया।