Menu
Swachh Bharat, External Link that opens in a new window
 
मुख्य पृष्ठ >> समन्वय के बारे में >>

समन्वय के बारे में

समन्वय के बारे में

श्रम एवं रोजगार मंत्रालय में समन्‍वय अनुभाग को निम्‍नलिखित से संबंधित कार्य सौंपा गया हैः

श्रम एवं रोजगार मंत्रालय की रिपोर्ट, वीआईपी संदर्भ-अनुवर्ती कार्रवाई, वरिष्‍ठ अधिकारियों की बैठक सहित समीक्षा बैठक का आयोजन, अन्‍य मंत्रालयों से प्राप्‍त दैनिक संदर्भ, मंत्रिमंडल सचिव और प्रधानमंत्री कार्यालय को मासिक डी. ओ. पत्र / कट मोशन, स्‍थायी समिति के दौरे, श्रम एवं रोजगार मंत्रालय की उपलब्धियों संबंधी सामग्री, राष्‍ट्रपति का भाषण व अन्‍य संबंधित मुद्दे, अन्‍य मंत्रालयों / विभागों से विविध संदर्भों का परिचालन, रिकार्डों का रख-रखाव।

राष्‍ट्रीय श्रम आयोग (एनसीएल) अनुभाग को श्रम विधि (विवरणी देने और रजिस्टर रखने से कतिपय स्थापनो को छूट) अधिनियम, 1988 और संसद प्रशनों से संबंधित कार्य, एमएसएमई संबंधी मुद्दों, एनसीएल संबंधी मुद्दों, विभिन्‍न अधिनियमों से संबंधित मुद्दों के समन्‍वय और दो से अधिक प्रभागों वाले विधायी संबंधित मुद्दों, संसदीय स्‍थायी समिति की सिफारिशों के संबंध में की गई कार्रवाई संबंधी रिपोर्ट- अनुवर्ती कार्रवाई का कार्य सौंपा गया है।