औद्योगिक त्रिपक्षीय समितियां
औद्योगिक त्रिपक्षीय समितियां (आईटीसीज) गठित करने का निर्णय आईएलसी ने विचार विमर्श किए गए सामान्य विषयों की पहचान तथा विभिन्न उद्योगों ने उनकी प्रासंगिकता पर 1944 ने भारतीय श्रम सम्मेलन में त्रिपक्षीय विचार विमर्श का परिणाम था। आईएलओ द्वारा अपनाई गई प्रक्रिया को अपनाते हुए भारत सरकार ने विभिन्न उद्योगों के लिए औद्योगिक त्रिपक्षीय समितियां गठित की। औद्योगिक त्रिपक्षीय समितियों के सामान्य कार्य संबंधित उद्योग ने विशिष्टतया श्रम क्षेत्र की समस्याओं का अध्ययन एवं विचार विमर्श करना है ताकि पक्षों के बीच वेहतर समझ पैदा किए जा सके तथा इन समस्याओं को सुलझाने एवं संबंधित पक्षों की सहमति योग्य कार्यकारी सूत्र तक पहुंचाने में सरकार को परामर्श देना है। औद्योगिक त्रिपक्षीय समितियों की बैठकें यथा आवश्यकता बुलाई जाती हैं। वर्तमान में निम्नलिखित आईटीसीज का गठन किया गया है: