Menu
Swachh Bharat, External Link that opens in a new window
 
मुख्य पृष्ठ >> 46 वां भारतीय श्रम सम्मेलन >>

46 वां भारतीय श्रम सम्मेलन

46th वां भारतीय श्रम सम्मेलन

रिकॉर्डिड वेबकास्ट

भारतीय श्रम सम्मेलन (आईएलसी) देश के कामगार वर्ग से संबंधित मुद्दों के संबंध में सरकार को सलाह देने के लिए श्रम और रोजगार मंत्रालय में उच्च स्तरीय त्रिपक्षीय परामर्शी समिति है। सभी 12 केन्द्रीय मजदूर संघ संगठन, केन्द्रीय नियोक्ता संगठन, कार्यसूची की मदों से संबंधित सभी राज्य सरकारें तथा केन्द्रीय मंत्रालय/विभाग आईएलसी के सदस्य हैं।

;भारतीय श्रम सम्मेलन की पहली बैठक (उस समय त्रिपक्षीय राष्ट्रीय श्रम सम्मेलन के नाम से) 1942 में आयोजित की गई थी तथा अब तक कुल 45 सत्र आयोजित किए जा चुके हैं। भारतीय श्रम सम्मेलन का 45वां सत्र विज्ञान भवन, नई दिल्ली में 17-18 मई, 2013 को आयोजित किया गया था। आईएलसी की कार्यसूची को, श्रम संबंधी स्थायी समिति, जो फिर से त्रिपक्षीय निकाय है, द्वारा विस्तृत चर्चा के बाद अंतिम रूप दिया गया है।

दिनांक : 20-21 जुलाई, 2015
स्थल : विज्ञान भवन, नई दिल्ली
उद्घाटन : माननीय प्रधानमंत्री द्वारा