Menu
Swachh Bharat, External Link that opens in a new window
 
मुख्य पृष्ठ >> राष्ट्रीय सुरक्षा पुरस्कार >>

राष्ट्रीय सुरक्षा पुरस्कार

राष्ट्रीय सुरक्षा पुरस्कार

राष्ट्रीय सुरक्षा पुरस्कार (खान)श्रम एवं रोजगार, भारत सरकार ने राष्ट्रीय स्तर पर उच्च कोटि की सुरक्षा उपलब्धियों की समुचित पहचान कराने और खानों में सुरक्षा मानकों में सुधार के लिए खान प्रचालकों के बीच प्रतियोगी भावना के विकास के विचार से 1983 में (प्रतियोगिता वर्ष 1982 के लिए) राष्ट्रीय सुरक्षा पुरस्कार (खान) की स्थापना की। यह पुरस्कार आमतौर पर भारत के माननीय राष्ट्रपति द्वारा प्रत्येक वर्ष दिया जाता है और इसने खनन समुदाय के उत्साह को बढाया है। वर्ष 2007 के लिए राष्ट्रीय सुरक्षा पुरस्कार (खान) दिनांक 23 अक्टूबर, 2009 को भारत के माननीय उपराष्ट्रपति द्वारा नई दिल्ली में दिया गया। इसका विवरण परिशिष्ठ-5 में दिया गया है। राष्ट्रीय सुरक्षा पुरस्कार (खान) समिति का पुनर्गठन अगले तीन साल की अवधि के लिए मंत्रालय के दिनांक 15 फरवरी, 2010 के पत्रांक डी-14011/17/2009-आईएसएच.I के द्वारा किया गया।

Swipe to view
Swipe to view
Please Click Below To View the Vishwakarma Award:
क्र.सं. शीर्षक डाउनलोड
1 राष्ट्रीय सुरक्षा पुरस्कार (खान) - नियम (2004 के बाद से) Download (70.11 KB)application-pdf
2 राष्ट्रीय सुरक्षा पुरस्कार (खान) Download (86.58 KB)application-pdf